दि 22/10/2024 को दिल्ली के कौशल भवन में NSDC और योजक द्वारा निर्मित Skill led sustainable rural development- stories from Nandurbar इस पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर नाबार्ड के अध्यक्ष श्री शाजी, भारतीय रिजर्व बैंक के केंद्रीय बोर्ड के निदेशक श्री सतीशजी मराठे, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता तथा बीआरएलएफ के अध्यक्ष पद्मश्री श्री गिरीशजी प्रभुने, डॉ. गजानन डांगे, अध्यक्ष, योजक , एनएसडीसी के सीईओ श्री वेदमणि तिवारी उपस्थित थे । डॉ. आशुतोष मुरकुटे, निदेशक एमगिरी, श्रीमती सुधाताई कोठारी, ट्रस्टी चैतन्य और डॉ. अरविंद रानडे, निदेशक NIF यह भी विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित थे। भारत के अलग-अलग क्षेत्रो से 40 से ज्यादा अतिथि इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
नंदुरबार में डॉ. हेडगेवार सेवा समिति द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र की पहल और विभिन्न गैर सरकारी संगठनों, अनुसंधान संस्थानों, शासकीय विभोगो के समन्वित प्रयासों के माध्यम से कौशल आधारित उद्योगों से आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार हासिल करने वाले सफल उद्यमियों की सफलता की कहानियां इस पुस्तक के माध्यम से सबके सम्मुख रखी है। इसका विशेष पहलू यह है कि इन सफलता की कहानियों की नीव जिस भारतीय विकास चिंतन पर रखी है उसको भी साझा किया गया है।
इस कार्यक्रम मे डॉ हेडगेवार सेवा समिती के अध्यक्ष , श्री केदारनाथ कवडीवाले और कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक श्री राजेंद्र दहातोंडे भी उपस्थित थे।
पुस्तक विमोचन के साथ-साथ,Skilling Rural India for Vikasit Bharat 2047 इस विषय पर एक विशेष पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। चर्चा का संचालन डॉ. डांगेजी ने किया। इस चर्चा में श्री शाजी, श्री मराठेजी, श्री प्रभुनेजी, डॉ. मुरकुटे, श्रीमती कोठारी और डॉ. डांगे ने अपने अनुभव और विचार साझा किये। सभी ने आशा व्यक्त की कि नंदुरबार के अनुभवों को सार्वत्रिक बनाया जाना चाहिए।
#NABARD #RuralDevelopment #ApexDevelopmentBank #EquitableAgriculture #FosteringRuralProsperity #skilldevelopment
#SustainableDevelopment #SkillIndia #RuralEmpowerment #NSDC #YOJAK