| नीतिगत प्रयास |

शासन की नीति लोगों से संवाद तथा उनकी संवेदना के आधार पर तय होनी चाहिए इस पर योजक का विश्वास है। इसी संवाद को दृढ़ करने तथा संवेदना को शासन तक पहुंचाने का काम स्वयंसेवी संस्थाओं ने करना चाहिए। इसी तत्व को केंद्र में रखते हुए योजक प्रयासरत रहा है। इस में मुख्य रूप से विभिन्न मत के लोगों को एक मंच पर लाने का प्रयास हुआ। साथ ही विशिष्ट विषयों को लेकर विभिन्न हितग्राहीयों से संवाद की प्रक्रिया भी चली।

  • Forum for India’s Development Cooperation (FIDC) ने अपने ‘Development Cooperation Dialogue’ 2021 में योजक को भारतीय विकास संकल्पना सम्बंधित अपनी टिप्पणी करने हेतु आमंत्रित किया था। BRICS देशों में विकास सम्बंधित चर्चा हेतु यह वार्षिक आयोजन किया जाता है।
  • साथ ही BRICS देशों की आधिकारिक चर्चा अक्तूबर-नवंबर 2021 में हो रही है। इसकी तैयारी हेतु BRICS देशों की विकास विषयक चर्चा में स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी इस विषय पर आयोजित राउंड टेबल में योजक को आमंत्रित किया गया था।
  • G20 की प्रक्रिया स्वयंसेवी संस्थाओ की क्या भूमिका हो और इस फोरम से भारतीय विकास चिंतन को किस प्रकार सामने रख सकते है इसकी चर्चा करने हेतु भारत के स्वयंसेवी क्षेत्र से जुड़े प्रमुख लोगों की विशेष प्री – कान्फ्रन्स पुणे की महर्षि कर्वे स्त्री शिक्षण संस्था मे आयोजित की गई । दिल्ली स्थित विकासशील देशों की अनुसंधान एवं सूचना प्रणाली, रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी, विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी, सेवा इंटेरनेशनल और महर्षि कर्वे संस्था का Institute of Sustainability and Development Studies और योजक ने इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नवंबर 2022 मे किया था ।
  • भारत के विकास दृष्टिकोण को आगे ले जाने हेतु भारत की G20 अध्यक्षता मे योजक का सक्रिय सहभाग रहा । Civil20 Engagement Group मे LiFE Working group के राष्ट्रीय समन्वयक योजक के अध्यक्ष डॉ गजानन डांगे जी है । 14 विभिन्न विषयों से संबंधित भारत के स्वयंसेवी कार्यकर्ता, विशेषज्ञ व्यक्ति, उद्योग जगत, उच्च शिक्षा संस्थानों मिलकर नीति निर्धारण हेतु सुझावों का रिपोर्ट बनाया है ।