Yojak's Work Methodology
“YOJAK” (YOJAK Center for Research and Strategic Planning for Sustainable Development) was established to address the confusion surrounding development and to take concrete steps toward Sustainable Development through scientific methods. Yojak is a not-for-profit organization under Section 8 of the Companies Act 2013. YOJAK operates pan-India and is dedicated to its mission of fostering Sustainable Development.
Mode of Operation
- विकासरत व्यक्ति, समूह, स्वयंसेवी संस्था, जनसंगठनों एवं शासकीय संस्थानों को विकास की भारतीय अवधारणाएं अवगत करने हेतु कार्यक्रम एवं उपक्रम चलाना।
- स्थानीय प्राकृतिक संसाधन आधारित शाश्वत आजीविका निर्माण हेतु विकास अभिलेख बनाने में सहयोग देना तथा इसके लिए व्यवहारिक प्रयासों को बढ़ावा देना।
- समाज में विकास संबंधित एक राय बनाने हेतु राष्ट्रिय तथा स्थानीय स्तर पर विचार संगोष्ठी एवं चर्चा सत्र आयोजन में सहयोग प्रदान करना।
- वैज्ञानिक अध्ययन के आधार पर शासन तथा समाज की विकासनिति निर्धारण प्रक्रिया में सम्मिलित होना।
मान्यता
भारतीय विकास चिंतन के आधार पर जनचेतना तथा सहभागिता से शाश्वत अर्थात धारणक्षम विकास में योजक का अटूट विश्वास है।
प्राथमिक कार्यक्षेत्र
दक्षिण गुजरात से चलकर पश्चिम बंगाल तक का क्षेत्र जो भारत का मध्य क्षेत्र कहलाता है, पहाड़ों एवं वनों से घिरा हुआ है। यह क्षेत्र अधिकांश जनजातियों का निवास स्थान है। इस क्षेत्र पर प्रचलित विकास का बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है।