TISS मुंबई कैंपस में स्वतंत्रता दिवस सम्मलेन

  • Post author:
  • Post category:All
  • Post comments:0 Comments

वर्ष 2025 के स्वतंत्रता दिवस पर सामाजिक विषयो के अध्ययन और अनुसंधान से जुडी भारत की अग्रगण्य संस्था टाटा सामाजिक शास्त्र इस्टिट्यूट (Tata institute of Social Sciences) में योजक के अध्यक्ष मा. डाॅ गजानन डांगे जी को मुख्य अतिथी के रूप में आमंत्रित किया था। उनके उपस्थिती में वहा ध्वजारोहण हुआ।
वहा के छात्रो के साथ संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था। इस समारोह में TISS के उपकुलपति प्रोफेसर श्री बद्रीनारायण तिवारी जी उपस्थित थे।
भारतीय विकास चिंतन को ऐसी गणमान्य संस्था में सबके सम्मुख रखने का यह महत्वपूर्ण अवसर था।

Leave a Reply