“राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के स्थापना दिवस का कार्यक्रम दिनांक 18 फरवरी 2023 को आयोग के दिल्ली स्थित मुख्यालय में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में योजक के अध्यक्ष डा.गजानन डांगे द्वारा लिखित पुस्तिका ‘Research priorities in Janjati areas of Bharat’का प्रकाशन आयोग के अध्यक्ष मा.श्री.हर्ष चौहानजी के करकमलो से हुआ। इस कार्यक्रम में आयोग के सदस्य श्री.अनंत नायकजी, आयोग की सचिव महोदया श्रीमती अलका तिवारीजी तथा आमंत्रिक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर डा.डांगेजी ने जनजाति क्षेत्र में अनुसंधान की वर्तमान आवश्यकताओंको प्रस्तुत किया। मा.अध्यक्ष महोदय श्री.हर्ष चौहानजीने इस पुस्तिका में भारतीय विकास दृष्टिकोण आधारित विषय प्रस्तुति की सराहना की तथा इसे अत्यंत समयोचित कदम बताया। अनुसंधान से जुड़े शासकीय तथा सामाजिक क्षेत्र के अध्ययनकर्ता इस पर विस्तृत विचारमंथन करे ऐसा आवाहन किया।”
योजक निर्मित जनजाति क्षेत्र की अनुसंधान जरूरतों की पुस्तिका का विमोचन
- Post author:Yojak
- Post published:May 12, 2023
- Post category:All
- Post comments:0 Comments