भारत की अध्यक्षता मे चल रहे G20 देशों की चर्चा मे समाज के मत को साझा करने हेतु Civil20 Engagement Group कार्यरत है । इसमे Lifestyle for Environment कार्यगुट का संयोजन योजक के माध्यम से हो रहा है । C20 LiFE का शुभारंभ कार्यक्रम 18/2/2023 को दिल्ली में संपन्न हुआ । इसमे C20के मुख्य शेर्पा श्री विजयजी नांबीयार , Indian Council of Cultural Relations के अध्यक्ष डॉ विनयजी सहस्रबुद्धे, राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री हर्षजी चौहान, Research and Information system for Developing countries के महानिर्देशक डॉ। सचिनजी चतुर्वेदी, योजक के अध्यक्ष तथा C20 LiFE working group के राष्ट्रीय संयोजक डॉ गजानन डांगे उपस्थित थे । कार्यक्रम मे नवम्बर 2022 मे पुणे मे आयोजित Roundtable on G20 Presidency of Bharat: Bharatiya Developmental Approach and Role of Civil Society Organizations के रिपोर्ट का विमोचन हुआ । डॉ। गजानन डांगे जी ने C20 LiFE working group की भूमिका सबके सम्मुख रखी । इसमे होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी C20 LiFE से जुड़े ISCKON, Palle Srujana, Maharshi Karve Stri Shikshan Sanstha, Youth for India, JSW India, Primove से अधिकारी गण ने दी । इस कार्यक्रम के लिए देशभर से 40 प्रमुख आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । इसमे पू. गौरांग दासजी ISKCON, पद्मश्री श्री. लक्ष्मणसिंगजी, श्री अतुल जोगजी, वनवासी कल्याण आश्रम, सु शेर्पा श्री स्वदेश सिंगजी आदि उपस्थित थे ।
C20 Life कार्यगुट का शुभारंभ
- Post author:Yojak
- Post published:May 12, 2023
- Post category:All
- Post comments:0 Comments