सांगली अर्बन बँक के संस्थापक कै.अण्णा गोडबोलेजी के स्मृती में प्रतिवर्ष कै.अण्णा गोडबोले स्मृती व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाता है | इस वर्ष दि.14 दिसंबर 2023 को मा. डाॅ. गजानन डांगेजी को प्रमुख वक्ता के तौर पे निमंत्रित किया गया |
उन्होने विकास तथा पर्यावरण विषयक सद्यस्थिति , चुनौतियाँ और भारतीय विकास दृष्टिकोन एवं जीवनशैली आधारित समाधान इस विषय पर अपना मंतव्य रखा।